
अगर आप नया Smartphone लेने जा रहे है तो इन बातों का धयान अवश्य रखे ताकि आपको Smartphone खरीदने के बाद पछतावा न हो –
DISPLAY
Smartphone खरीदते समय हमें अपनी जरुरत और बजट के हिसाब से Display को चुनना चाहिए-
Display का Size जैसे 5.5 Inch, 6 Inch
Display का Resolution जैसे HD, FHD, QHD, WQHD
Display की Qulity जैसे LCD, AMOLED, OLED
फोन की Qulity जितनी अधिक होगी उसकी कीमत भी उतनी ही अधिक होगी ।
CAMERA
फोन में इन-बिल्ट कैमरों को लेकर काफी हाइप है और ब्रांड अधिक मेगापिक्सल (108M, 200MP) की पेशकश कर एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रहे हैं। तो कृपा कर आप मुर्ख ना बने, अधिक मेगापिक्सेल वाला कैमरा बेहतर चित्र नहीं देता है। मेगापिक्सेल के अलावा, अच्छी गुणवत्ता वाली तस्वीरें IOS Level, Aperture के साथ-साथ Autofocus की गति जैसे कारकों का एक कार्य है। यदि आप बहुत अधिक तस्वीरें लेने की संभावना रखते हैं, , तो कम रोशनी में भी अच्छे परिणामों के लिए 12 या 16MP कैमरा वाला फोन चुनें, जिसका अपर्चर f/2.0 या उससे कम हो। और कैमरा के Qulity उसके सेंसर पर भी निर्भर करती है जितना अच्छा सेंसर होगा उतनी अच्छी Qulity हमें देखने को मिलेगी न की MP जायदा होने से Qulity अच्छी आती है ।
PROCESSOR
हमारे स्मार्टफोन की स्पीड कैसे होगी ये सारा कुछ Processor पर निर्भर करता है, यहाँ पर प्रोसेसर के कुछ प्रकार होते है जैसे Quard Core (4core), Octa Core(8core) और इन प्रोसेसर को अलग अलग Company बनाती है जैसे MEDIATEK, SNAPDRAGON, SAMSUNGआदि
यहाँ एक सरल अंगूठा नियम है। GigaHertz (GHz) के संदर्भ में व्यक्त की जाने वाली प्रसंस्करण गति को देखें। गति जितनी अधिक होगी, प्रोसेसर उतना ही तेज होगा। यदि आप बहुत अधिक फोटो/वीडियो संपादन करने जा रहे हैं या ऑनलाइन गेम खेलते हैं और वीडियो स्ट्रीम करते हैं, तो तेजी से विकल्प चुनें
GHZ जितना अधिक होता SMARTPHONE की स्पीड उतनी तेज होती है
OPERATING SYSTEM
अगर Operating System (OS) की बात की जय तो हमें दो तरह के OS देखने को मिलते है ANDROID और IOS अगर हम IOS को चुनते है तो हमें केवल APPLE के Iphones का विकल्प देखने को मिलता है, लेकिन अगर हम Android को चुनते है तो यहाँ हमें कई Mobiles देखने को मिल जाते है ।
MEMORY
SMARTPHONE में Memory दो तरह की होती है RAM और ROM । RAM आपके फोन के प्रोसेसर के साथ फोन की गति और इसके संचालन में आसानी को निर्धारित करता है। हमारे फ़ोन की स्पीड RAM पर भी निर्भर करती है फ़ोन में जितनी जायदा RAM होगी फ़ोन की स्पीड उतनी अधिक होगी ROM वह है जिसे ज्यादातर लोग स्टोरेज कहते हैं। यह वह मेमोरी है जिसका उपयोग OS, ऐप्स और उन सभी वीडियो, फोटो और गानों को स्टोर करने के लिए किया जाता है जिन्हें आप फोन पर स्टोर करना चाहते हैं।
BATTERY
अगर आप एक ऐसे यूजर है जो बार बार Apps को ओपन करते है मोबाइल में देर तक गेम्स खेलते है, तो आपको जरुरत है की आप एक ऐसा फोन खरीदे जिसमे आपको ज्यादा MAH देखने को मिले जैसे 4000MAH, 5000MAH, 6000MAH ।
ये सारे जानकारी जो हमने आपको दी है इन सबको आप अपने Budget के हिसाब से देख ले की आपके Budget के हिसाब से कौन सा फोन आपके लिए सही रहेगा