
आज हम आपको ANDROID और IOS के वारे में बताने बाले की किस में आपको क्या अच्छा देखने को मिलता है और कौन से में क्या कमी देखने को मिलती है
ANDROID के फोन की अगर बात की जाए तो यहाँ पर हमें कई विकल्प देखने को मिलते है लेकिन IOS में हमें केवल APPLE के Iphones देखने को मिलते है तो यहाँ पर हम IPHONE और ANDROID Smartphone की तुलना करके देखेंगे की कौन बेहतर है –
DISPLAY
दोनों की Display की बात की जाए तो तो हमें Apple के मुकाबले Android में जायदा अच्छी डिस्प्ले देखने को मिलती है क्योकि यहाँ पर हमें Rfresh Rate जायदा मिल जाता है और Punch Hole Cutout भी देखने को मिलता है और भी कई Features देखने को मिलते है ।
PERFOMANCE
दोनों की Perfomance के बारे में बात की जाए तो Apple एक ऐसी कंपनी है जो खुद ही Processor बनती है यहाँ पर इनका खुद का Operating System है, इनका प्रोसेसर एक साल में एक ही आता है, यहाँ पर Processor को बहुत अच्छे से Optimize किया जाता है जिस वजह से ये फोन ज्यादा गरम नहीं होते है
वही Android दूसरी कंपनी से Processor लेता है और एक साल के अंदर कई सारे Processor बनाये जाते है एक Andoid फोन में कई Company के पार्ट उपयोग किये जाते है जिसके कारण प्रोसेसर अच्छी तरह से Optimize नहीं हो पाते है
Apple के फोन में हमें ज्यादा अच्छी Perfomance देखने को मिलती है।
BATTERY
Apple और Android के Top फोन की बात की जाए तो Apple में हमें छोटी बैटरी देखने के मिलती है लेकिन सब अच्छे से Optimize होने के कारण इनमे हमें Iphones में अच्छा बैटरी बैकअप देखने को मिलता है, लेकिन Apple में हमें जायदा फ़ास्ट चार्जिंग देखने को नहीं मिलती है
वही Android में हमें बैटरी बढ़ी देखने को मिलती है परन्तु उनका बैटरी जल्दी Discharge को जाती है, लेकिन Android में हमें Fast Charging Smartphone देखने को मिलते है ।
CAMERA
Android में हमें बड़े बड़े Sensor देखने को मिलते हैं और इनमे हमें कैमरा के अंदर बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते है Android में हमें अभी 200MP Sensor देखने को मिला है
Apple में हमें केवल 12MP वाले कैमरा देखने को मिलते है लेकिन इनकी 12MP की Qulity भी Android के 108MP के बराबर होती है Apple में हमें अभी 48MP Sensor देखने को मिला है
Photos की कैमरा Qulity में हमें ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता है लेकिन अगर बात की जाए VIDEO QULITY के बारे में तो Apple का मुकाबला यहाँ पर कोई नहीं कर सकता है।